लखनऊ: लोकसभा चुनाव में हार पाने के बाद भारतीय जनता पार्टी रोजगार जैसे मुद्दे पर काफी फोकस कर रही है। जिसके चलते अब यूपी सरकार युवाओं को रोजगार देने का मूड़ बना चुकी है। इसी सिलसिले में उत्तर प्रदेश में कौशल विकास मिशन द्वारा 17 और 18 अगस्त को लखनऊ के अंबेडकरनगर और अयोध्या में वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसका शुभारंभ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।

70 हजार से ज्यादा बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी

बता दें, ये रोजगार मेला उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, प्रशिक्षण, सेवा योजन निदेशालय और एमएसएमई विभाग की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है। इस मेले का समय सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक रहेगा। जिसमें उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन औऱ आईटीआई के प्रशिक्षण प्राप्तकर्ता छात्रों के साथ ही कई सामान्य विद्यार्थी भी शामिल हो सकते हैं। इस रोजगार मेले की खास बात तो ये है कि करीब 150 प्रतिष्ठित कंपनियां 70 हजार से ज्यादा बेरोजगारों को नौकरियां प्रदान करेंगी।

रोजगार मेला को लेकर प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत  प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणर्थियों को प्रशिक्षण उपरांत सेवा योजित करने के लिए कई गतिविधियां आयोजित की जाती है। जिसके चलते रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है।

रोजगार मेले में शामिल रहेंगीं 100 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां  

बता दें, 18 अगस्त को अयोध्या के आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय, कुमारगंज में यह वृहद रोजगार मेले का आयोजन होगा। जिसमें 50,000 से अधिक खाली पड़ी सीटों पर सापेक्ष युवाओं का चयन करने के लिए 100 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल रहेंगी। जैसे कि, टाटा मोटर्स प्रमुख, अडाणी, बजाज ऑटो जैसे कई कंपनियां शामिल होंगी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *