Yuvraj Singh Biopic T-Series: भारत को टी20 वर्ल्ड कप (2007) और वनडे वर्ल्ड कप (2007) चैम्पियन बनाने वाले स्टार बल्लेबाज और ऑलराउंडर युवराज सिंह की जिंदगी को परदे पर उतारने का फैसला लिया गया है. भूषण कुमार की कंपनी ‘टी-सीरीज’ ने मंगलवार को भारत के इस पूर्व स्टार क्रिकेटर पर फिल्म बनाने का ऐलान किया है. फिल्म का नाम अभी तय नहीं है.भूषण कुमार की ‘टी-सीरीज’ कंपनी के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म के सह-निर्माता रवि भागचंदका होंगे. हालांकि अभी इस राज से पर्दा नहीं उठा है कि आखिर सिल्वर स्क्रीन पर युवराज सिंह की भूमिका कौन निभाएगा. एक प्रेस रिलीज के मुताबिक, फिल्म में युवराज सिंह के क्रिकेट करियर और निजी जीवन के महत्वपूर्ण पल दिखाएं जाएंगे.

इस फिल्म की कहानी 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने और कैंसर के साथ वनडे वर्ल्ड कप 2011 में खेलने और फिर कैंसर से उनकी जंग और इसके बाद 2012 में दोबारा क्रिकेट की दुनिया में लौटने के इर्द-गिर्द होगी. युवराज ने भारत को दो-दो ICC वर्ल्ड कप खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. वह टी20 वर्ल्ड कप 2007 में स्टार रहे, जबकि वनडे वर्ल्ड 2011 में वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे थे. युवी ने 13 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने कहा कि वह उम्मीद कर रहे हैं कि उनके जीवन पर आधारित यह फिल्म लोगों को चुनौतियों से निपटने के लिए प्रेरित करेगी. इस पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, ‘मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि भूषण और रवि दुनिया भर में मेरे लाखों फैन्स को मेरी कहानी दिखाएंगे. क्रिकेट से मुझे सबसे अधिक प्यार है और सभी उतार-चढ़ावों के दौरान यह ताकत का स्रोत रहा है. मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म लोगों को अपनी चुनौतियों से उबरने और जुनून के साथ अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करेगी.’

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *