लखनऊ। बरेली जिले के मीरगंज विकास खंड कार्यालय में पंचायत चुनाव करा रहे एक एआरओ की अस्पताल में मौत हो गई। एआरओ गहवरा न्याय पंचायत टेवल नम्बर 5 पर थे। एआरओ की अचानक मौत होने से चुनाव में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया है। बता दें कि गहवरा न्याय पंचायत की टेबल 5 पर ही काम करने वाले रोजगार सेवक की दो दिन पहले मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें: लखनऊः लोकबंधु अस्पताल में कोरोना के नाम पऱ शरीर से बॉडी पार्ट निकाले जा रहे..
मीरगंज ब्लॉक में पंचायत चुनाव कराने को आईटीआई फरीदपुर के फोरमैन कमालुद्दीन अंसारी मीरगंज ब्लॉक में एआरओ थे। वह गहवरा न्याय पंचायत की टेबल संख्या पांच के एआरओ हैं। तीन दिनों से उनकी तबियत खराब थी। बीते बुधवार को एआरओ ने आरपी इंटर कॉलेज में अपनी न्याय पंचायत की पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री का वितरण कराकर बूथों पर रवाना किया था। गुरुवार को वह स्वास्थ्य खराब होने के कारण डयूटी पर नहीं आए, उनकी जगह दूसरे अधिकारी ने मतपेटियां जमा कराईं। शुक्रवार को अचानक उन्हें कमजोरी महसूस होने लगी। ऑक्सीजन की कमी होने पर परिजन उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।https://gknewslive.com