दिल्ली: शराब नीति घोटाला मामले में जेल में बंद मुख्यमंत्री केजरीवाल की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होनी है। जबकि जांच एजेंसी सीबीआई ने केजरीवाल की जमानत याचिका का विरोध किया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा आज की सुनवाई को केजरीवाल के लिए काफी खास माना जा रहा है। क्योंकि दिल्ली सीएम के बारे में सीबीआई आज अपना जवाब कोर्ट के सामने रखेगी।
हालांकि, इससे पहले कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री को जमानत नहीं मिल सकी थी। जहां कोर्ट ने सीबीआई को केजरीवाल की जमानत याचिका पर जवाब देने को कहा था। इसी सिलसिले में आज सीबीआई कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखेगी।
शऱाब भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद केजरीवाल को लेकर आप पार्टी ने एक बड़ी पहल की है। बता दें, आम आदमी पार्टी ने एक नया कैंपेन लॉन्च किया औऱ कहा कि तानाशाह की जेल की दीवारें तोड़कर सीएम केजरीवाल जल्द ही बाहर आएंगे। जैसे मनीष सिसोदिया आए है। इसी के साथ ही पार्टी ने एक नारा देते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया आ गए, केजरीवाल आएंगे।
आपको बता दें, कि बीते 12 जुलाई को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जमानत मिल गई है। तो वहीं सीबीआई मामले से सीएम केजरीवाल को अभी तक छुटकारा नहीं मिल सका है। जिसके चलते वो आज भी न्यायिक हिरासत में हैं।