Barabanki: आज सुबह बाराबंकी जिले के एक स्कूल में छज्जा गिराने से करीब डेढ़ दर्जन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन सभी बच्चों को जिला अस्पताल लाया गया। वहीँ घटना की जानकारी मिलते ही, डीएम सत्येंद्र कुमार और एसपी दिनेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरिक्षण किया और अस्पताल पहुँच कर बच्चों का हाल-चाल लिया।

यह भी पढ़ें: केजरीवाल की जमानत याचिका पर आज SC में सुनवाई, पढ़ें खबर

मिली जानकारी के मुताबिक, घटना बाराबंकी जिले के थाना क्षेत्र जहांगीराबाद स्थित अवध अकादमी स्कूल की है। जहाँ आज सुबह छज्जा उस समय भरभराकर ढह गया, जब बच्चे स्कूल शुरू होने से पहले उस पर खड़े थे। करीब 20 फीट लंबा छज्जा के अचानक गिराने से उसके ऊपर और नीचे मौजूद डेढ़ दर्जन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए है।

यह भी पढ़ें: राशिफल: शुक्रवार का दिन इन राशियों के लिए है शुभ 

बताया जा रहा है कि स्कूल के पास सिर्फ कक्षा आठ तक ही मान्यता थी लेकिन बच्चे इंटर तक के पढ़ाए जा रहे थे। छज्जा गिरते ही वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्कूल प्रशासन और परिजन आनन फानन बच्चों को अस्पताल लेकर भागने लगे। सीएमओ अवधेश कुमार यादव बच्चों के इलाज में लगे हुए है। इस समय अस्पताल में डेढ़ दर्जन के करीब बच्चे भर्ती हैं। डीएम का कहना है कि, मामले की जांच के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और डीआईओएस की कमेटी बनाई जा रही है। जांच के बाद जरुरी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *