काठमांडू : नेपाल में एक बड़ी दुर्घटना होने से चीख-पुकार मच गई। बता दें, 41 सवारियों से भरी यूपी नंबर की भारतीय बस अनियंत्रित होकर तनहुन जिले में मार्सयांगड़ी नदी में जा गिरी। जिसके चलते बस में सवार 14 लोगों की मौत हो गई। जबकि 17 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये। आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस समेत बचाव कर्मी पहुंचे। जहां घटनास्थल का जायजा लिया।
आपको बता दें, पुलिस थाना तनाहुन के डीएसपी दीपकुमार राया के मुताबिक, (UP 53 FT 7623) नंबर प्लेट के आधार पर दुर्घटनाग्रस्त बस गोरखपुर की है। जिस पर नेपाली अधिकारी ने बताया कि ये बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी, जो एक दुर्घटना का शिकार हो गई।वहीं हादसे में मरने वाले यात्रियों की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
यह भी पढ़ें: केजरीवाल की जमानत याचिका पर आज SC में सुनवाई, पढ़ें खबर
वहीं, हादसे को लेकर जारी बचाव कार्य अभियान में भारी बारिश और बिगड़ते मौसम के कारण काफी दिक्कतें आ रही है। फिलहाल, हादसे में यात्रियों को बचाने के लिए नेपाल सेना समेत स्थानीय पुलिस बल बचाव कार्य में जुटी हुई है।