बिहार: इन दिनों मौसम का कहर चल रहा है, जिसके चलते आयेदिन बारिश होने का सिलसिला जारी है। ऐसे में नदियों का जलस्तर भी काफी बढ़ा हुआ है। इस भारी बारिश के कारण कई जगहों पर हादसा होता नजर आ रहा है। ताजा मामला बिहार में एक बड़ा हादसा हो गया। बता दें, पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में गंडक नदी में एक नाव डूब गई, जिसके चलते नाव में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
आधा दर्जन लोगों के डूबने की आशंका
जानकारी के मुताबिक, नाव पर सवार होकर कुछ किसान गंडक नदी पार कर खेतों में काम करने जा रहे थे, तभी अचानक नाव अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके चलते एक बड़ा हादसा हो गया, वहीं, स्थानीय गोताखोंरों की मदद से नदी में डूबे लोगों को बाहर निकालने का कार्य जारी है। खबरों के अनुसार, इस हादसे में आधा दर्जन लोगों के डूबने की आशंका जताई जा रही है। आपको बता दें, कि नदीं में हुए सभी लोग चंद्रपुर के निवासी बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: यात्री कृप्या ध्यान दें, दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन में आई तकनीकी खराबी
वहीं, इस हादसे पर स्थानीय लोगों का कहना है कि, इन दिनों भारी बारिश होने के चलते बिहार की नदियां उफान पर है, जिसके चलते ये हादसा होता नजर आ रहा है। फिलहाल गोताखोरों की मदद से लोगों को नदी से बाहर निकाला जा रहा है।