UP Weather Update: आज लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, जन्माष्टमी के मौके पर यूपी में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है . बारिश के साथ-साथ 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा भी चलने की संभावना है . मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है.

इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश:

– बांदा
– चित्रकूट
– कौशांबी
– प्रयागराज
– फतेहपुर
– प्रतापगढ़
– सोनभद्र
– मिर्ज़ापुर
– चंदौली
– वाराणसी
– जौनपुर
– गाजीपुर
– कानपुर देहात
– कानपुर नगर
– रायबरेली
– जालौन
– हमीरपुर
– महोबा
– झांसी
– ललितपुर
– संत रविदास नगर

आपलो बता दें इस हफ्ते यूपी का मौसम गर्म और उमस भरा रहने की संभावना है, तापमान 85-99 डिग्री फारेनहाइट के बीच रहेगा। बारिश और तूफान की भी संभावना है, विशेष रूप से शुक्रवार की दोपहर से मंगलवार देर रात तक । बादल छाए रहेंगे और हवा की शुद्धता खराब हो सकती है. पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में भी भारी बारिश की संभावना है.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *