Krishna Janmashtami Puja Time 2024: आज पूरे देश में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है. हर कोई कृष्ण की भक्ति में डूबा नजर आ रहा है. आज का दिन बहुत शुभ है क्योंकि आज के दिन साधु संत सभी श्री कृष्ण की उपासना करेंगे. इस बार जन्माष्टमी के दिन रोहिणी नक्षत्र दोपहर में 3 बजकर 55 मिनट से आरंभ होगा और 27 तारीख की मध्य रात्रि 3 बजकर 38 मिनट तक रहेगा.
आपको बता दे इस बार जन्माष्टमी के पूजन का शुभ मुहूर्त अर्धरात्रि को निशीथ काल में होता है, जब भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था. इस बार योग संयोग के साथ ही ग्रह नक्षत्रों की वही स्थिति बनी है जो 5251 वर्ष पहले कृष्ण जन्म पर बनी थी.
इस शुभ मुहूर्त पर करें जन्माष्टमी का पूजन…
पंचांग के अनुसार, अष्टमी तिथि 26 अगस्त को सुबह 03:39 बजे शुरू होगी और 27 अगस्त को सुबह 02:19 बजे समाप्त होगी. इस वर्ष, निशिता पूजा का समय, जो सबसे शुभ समय है, 12:01 बजे शुरू होगा और 27 अगस्त, 2024 को 12:46 बजे समाप्त होगा। जन्माष्टमी आनंद, खुशी और प्रेम का त्योहार है.