पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक बड़ा हादसा हो गया। जी हां, पटना के पूनपुन थाना अंतर्गत श्रीपालपुर गांव में एक पुराना मकान अचानक गिर गया। जिसके चलते इलाके में हंगामा मच गया। मकान गिरने से 80 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सत्संग कार्यक्रम के दौरान हादसा 

वहीं इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया, साथ ही मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए राहत बचाव कार्य  में जुट गए। बता दें, ये हादसा सत्संग कार्यक्रम के दौरान हुआ।

बताया जा रहा है कि, जो मकान गिरा वो श्रीपालपुर गांव में स्थित कॉलेज के पूर्व प्राचार्य रामदयालु सिंह का पुराना पुश्तैनी मकान था, इसी पुश्तैनी मकान में सत्संग का कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें शामिल होने के लिए एक बड़ी संख्या में लोग आए थे। वहीं सत्संग समारोह के दौरान भारी बारिश हो रही थी, जिसके चलते ये मकान गिर पड़ा। वहीं अस्पताल में भर्ती घायलो मे से 20 से 25 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: कोलकाता कांड: बंगाल बंद पर गरमाई CM ममता, बोलीं-BJP रच रही साजिश

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *