Weather: प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हो रही बारिश के चलते मौसम काफी खुशनुमा बना हुआ है। इस बीच मौसम विभाग ने आज एक बार फिर यूपी में मध्यम से तीव्र बारिश की आशंका जताई है। इससे पहले बुधवार को ज्यादातर जगहों पर दिन में आसमान में बादल छाए रहे। बीते दिनों बाराबंकी, फुरसतगंज और हमीरपुर में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें: आतंकियों की बड़ी साजिश को सुरक्षाबलों ने किया नाकाम, तीन आतंकी ढेर
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, आज उन्नाव, कानपुर, आगरा, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज और उसके आस-पास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। बुधवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान नजीबाबाद में 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीँ न्यूनतम तापमान की बात करें तो गाजीपुर में सबसे कम 21 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
क्या रहा लखनऊ का हां:-
राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहाँ मंगलवार शाम से शुरू हुई बारिश बुधवार शाम तक जारी रही। लखनऊ में बुधवार को औसतन 34.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीँ लगातार हुई बारिश की वजह से लखनऊ की हवा ठंडी हुई जिसके चलते अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री पहुँच गया, वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक आज भी राजधानी में बारिश की संभावना है।