लाइफस्टाइल: व्हिस्की शराब जैसा ही एक लिक्विट है। व्हिस्की का फ्लेवर अपने स्वाद और सुगंध के लिए लोगों का पसंदीदा ड्रिंक होता है। अक्सर व्हिस्की के कुछ दिवानों के मन में ये सवाल उठता है कि, व्हिस्की में आइस क्यूब डालना चाहिए या नहीं, क्योंकि कुछ का मानना है कि डालने से उसका स्वाद कुछ खास नहीं लगता, तो चलिए आज हम आपको बताते है कि व्हिस्की में आइस क्यूब डालना चाहिए या नहीं?
जानिए व्हिस्की में आइस क्यूब डालने से क्या असर पड़ता है
व्हिस्की में आइस क्यूब डालते ही उसका तापमान बहुत कम हो जाता है। जिसके चलते व्हिस्की में पहले जैसी खुशबू और टेस्ट नहीं रह जाता है। क्योंकि आइस क्यूब पिघल कर पानी के रूप में बदल जाता है जो व्हिस्की का स्वाद बदल देता है। इससे टेस्ट में वो थोड़ा पानी की तरह लगता है, इसलिए इसे कुछ लोग टेस्ट के कारण बंद कमरे के तापमान पर पीना पसंद करते हैं।
आखिर क्यों डालते हैं लोग आइस क्यूब?
व्हिस्की में इसलिए आइस क्यूब डाला जाता है ताकि, वो ठंडा और ताजा बना रहे। वहीं गर्मी के मौसम में ठंडा व्हिस्की पीना काफी लाभदायक होता है।