PCS Officers Suspend: हरदोई में हुए भूमि पट्टा घोटाला मामले पर योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। इसमें दो पीसीएस अफसरों, एडीएम न्यायिक स्वाति शुक्ला और एसडीएम प्रतीत त्रिपाठी, को दोषी पाए जाने के बाद निलंबित कर दिया गया है। ये अधिकारी 71 अपात्र व्यक्तियों को कृषि भूमि का पट्टा देने के आरोप में फंसे हैं। यह मामला 2022 से लेकर मई 2023 तक का है, जिसमें ग्राम पंचायत फरीदापुर की 150 बीघे से अधिक कृषि भूमि को बिना योग्यतानुसार वितरित किया गया।

हरदोई के जिलाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। रिपोर्ट में पाया गया कि जिन लोगों को भूमि का पट्टा दिया गया था, उनके पास पहले से ही भूमि मौजूद थी। इस शिकायत के बाद डीएम ने जांच करवाई और आरोप सही पाए जाने पर पट्टों को खारिज कर दिया और संबंधित राजस्व निरीक्षक तथा लेखपाल को भी सस्पेंड कर दिया।

Also Read This: UP Crime: बाप ने बेटी के किए छह टुकड़े, प्रेम प्रसंग से था नाराज

मामले की जांच लखनऊ मंडलायुक्त को सौंप दी गई है, और दोषी अधिकारियों को राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया गया है। यह स्थिति उन लोगों के लिए एक सख्त संदेश है जो सरकारी नियमों और प्रक्रियाओं की अनदेखी करते हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *