छत्तीसगढ़: आतंकवादियों का आतंक इन दिनों बढ़ता ही जा रहा है। छत्तीसगढ़ में आतंकियों के हमले से लोगों में दहशत का माहोल नजर आ रहा है। बता दें, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले में आज सुरक्षा के जवानों और नक्सलियों के बीच जमकर मुठभेड़ हो गई। जहां सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में 9 नक्सलियों के ढेर होने की खबर सामने आई है। इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षा के जवानों ने इलाके में घेराबंदी कर उनकी तलाश में जुटे हुए है। ताकि, घात लगाए बैठे नक्सली उनसे बचकर जा न सकें।

नक्सलियों को सबक सिखाने के लिए तैनात सुरक्षा बल

जानकारी के मुताबति, इलाके में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी, जिस पर सुरक्षाबलों के जवानों ने ताबड़तोड़ सर्च अभियान चलाते हुए नक्सलियों के साजिश पर पानी फेर दिया। इस दौरान सुरक्षा के जवानों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। जिसमें नक्सलियों को अपनी जान गंवानी पड़ी।

यह बी पढ़ें: कोलकाता विधानसभा में पेश The Anti-Rape Bill के बारे में जानिए…

फिलहाल सुरक्षा बलों की तरफ से अभी भी जवाबी कार्रवाई जारी है। जहां दुश्मनों का आतंक खत्म करने के लिए सुरक्षा बल तैनात है। वहीं, घटनास्थल से बरामद किए गए नक्सलियों के शवों के साथ SLR, 303 और 12 बोर के हथियार भी जब्द हुए हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *