दिल्ली: शराब घोटाला मामले से जुड़े सीबीआई केस में केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बता दें, अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत खत्म करने को लेकर आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को राहत न देते हुए उनकी न्यायिक हिरासत को 11 सितंबर तक बढ़ा दिया है। वहीं जमानत बढ़ाने को लेकर केजरीवाल के वकील ने जमकर विरोध किया।
सीबीआई द्वारा जारी चौथे आरोप पत्र का कोर्ट ने लिया संज्ञान
आपको बता दें कि, सीबीआई टीम द्वारा जारी किए गए चौथे आरोप पत्र का कोर्ट ने संज्ञान लिया है। जहां जांच एजेंसी सीबीआई ने अरविंद केजरीवा, दुर्गेश पाठक, विनोद चौहान, आशीष माथुर समेत सरथ रेड्डी के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया हैं। इस आरोप पत्र पर विचार करते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट ने पांचों दोषियों को पेशी का समन जारी किया है।
एक बार फिर टूटी केजरीवाल की उम्मीद
आपको बता दें कि, केजरीवाल को राहत न मिलने से पार्टी की उम्मीद एक बार फिर टूट गई। मगर पार्टी का कहना है कि, अब वो दिन दूर नहीं जब केजरीवाल जेल से छूटकर जल्द ही बाहर आएंगे। वहीं इस मामले में कोर्ट 11 सितंबर को अगली सुनवाई करेगा।
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने की भाजपा सदस्यता की शुरुआत, बोले- पार्टी और भी होगी मजबूत