लखनऊ: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने सबकुछ बदलकर रख दिया है. सभी इंतजाम धरे के धरे रह गए हैं. अस्पतालों के बाहर एंबुलेंस की लंबी लाइनें लगी हैं. वहीं कई जगहों पर मरीजों की मौत वेंटिलेटर व इलाज के अभाव में हो रही है. इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना संक्रमण के आंकड़े को जारी कर दिया गया है. आज सामने आए आंकड़े बेहद डरावने व हालिया स्थिति पर सोचने को लेकर मजबूर करती हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में लोग 2,73,810 कोरोना से संक्रमित हुए हैं. वही कोरोना संक्रमण से 1,619 लोगों की मौत हुई है. अबतक कुल 1,78,769 इतने लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 1,29,53,821 लोगों का इलाज कर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. बता दें कि देश में टीकाकरण प्रोग्राम के तहत अबतक कुल12,38,52,566 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है.
बता दें कि आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उपराज्यपाल अनिल बैजल संग बैठक करने वाले हैं. इस दौरान कोरोना नियंत्रण पर कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. साथ ही आशंका लगाई जा रही है कि दिल्ली में लॉकडाउन लगाया जा सकता है या फिर नियम और भी सख्त किए जा सकते हैं. वहीं राजस्थान सरकार द्वारा नाइट कर्फ्यू की अवधि को बढ़ा दिया गया है व राज्य सरकार द्वारा नए दिशानिर्देश जारी किए जा चुके हैं.