UP POLITICS: भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बबीता चौहान को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, सपा के संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू और भाजपा नेत्री अपर्णा यादव और गोरखपुर की चारू चौधरी को उपाध्यक्ष बनाया गया है।
इसके अलावा, आयोग के 25 सदस्यों की नियुक्ति भी की गई है। इन सदस्यों में मेरठ, बलिया, लखनऊ, कानपुर, झांसी, लखीमपुर खीरी, अलीगढ़, मिर्जापुर, जौनपुर, प्रयागराज, बरेली, रामपुर, ललितपुर, संत कबीरनगर, कौशांबी, कासगंज, बिजनौर, और सहारनपुर से प्रतिनिधि शामिल हैं। नियुक्तियों में जातीय संतुलन का ध्यान रखा गया है, और लखनऊ पर विशेष ध्यान दिया गया है।
आपको बता दे यह नियुक्ति प्रक्रिया राज्य के पिछड़ा वर्ग आयोग की हाल ही में की गई नियुक्तियों के संदर्भ में भी महत्वपूर्ण है, जो पिछले ढाई साल से खाली थे।