Bajrang Puniya Met Rahul Gandhi: हरियाणा विधानसभा चुनाव के संदर्भ में पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट की कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात ने राजनीति में हलचल मचा दी है। इस मुलाकात के बाद अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या कांग्रेस इन पहलवानों को चुनावी मैदान में उतारेगी। हालांकि, कांग्रेस ने अभी तक इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं की है, लेकिन पार्टी के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा है कि जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi से विनेश फोगाट जी और बजरंग पुनिया जी ने मुलाकात की। pic.twitter.com/UK7HW6kLEL
— Congress (@INCIndia) September 4, 2024
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर राहुल गांधी के साथ बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट की तस्वीर भी साझा की है। यह उल्लेखनीय है कि पूनिया और फोगाट 2023 में भाजपा के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्कालीन प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर किए गए विरोध प्रदर्शन का हिस्सा थे।
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने मंगलवार तक 90 में से 66 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दे दी है, लेकिन आधिकारिक सूची की घोषणा अभी बाकी है। हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को की जाएगी।