लखनऊ: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने सबकुछ बदलकर रख दिया है. सभी इंतजाम धरे के धरे रह गए हैं. अस्पतालों के बाहर एंबुलेंस की लंबी लाइनें लगी हैं. वहीं कई जगहों पर मरीजों की मौत वेंटिलेटर व इलाज के अभाव में हो रही है. इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना संक्रमण के आंकड़े को जारी कर दिया गया है. आज सामने आए आंकड़े बेहद डरावने व हालिया स्थिति पर सोचने को लेकर मजबूर करती हैं.
लगाया गया एक हफ्ते का लॉकडाउन
दिल्ली में कोरोना महामारी की स्थिति गंभीर हो गई है. इस बीच राष्ट्रीय राजधानी में अगले सोमवार तक सम्पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है. इस संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार सुबह उपराज्यपाल से मुलाकात की। आज रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. इसके बाद केजरीवाल ने एक हफ्ते के कर्फ्यू का ऐलान किया. अभी दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगा है, लेकिन उसका फायदा होता नहीं दिख रहा है. वहीं दिल्ली के व्यापारी संगठनों ने भी लॉकडाउन की मांग की थी. इसके चलते सोमवार को ही कई व्यापारियों ने दुकानें बंद रखीं। सड़कों पर सुबह से ट्रैफिक कम रहा.