बंगाल: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और निर्मम हत्या मामले से पूरा देश गुस्से में है। जहां हर कोई पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए विरोध-प्रदर्शन कर रहा है। वहीं मृतक डॉक्टर की मां ने एक भावुक पत्र लिखा। इसी के साथ ही उन्होंने मेडिकल कॉलेज के फैकेल्टी मेंबर्स से अपील कर कहा कि, इस मामले से जुड़े सभी सबूत जल्द से जल्द सामने आ जाए, ताकि मेरी बेटी को न्याय मिल सके।
पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर लगाया घूस देने का आरोप
बता दे, अपनी बेटी के साथ इस तरह की दरिंंदगी को देख पीड़ित परिवार पूरी तरह से टूट चुका है। वहीं पीड़ित परिवार आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे विरोध प्रदर्शन में शामिल हुआ था। इस मौके पर परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया था, जहां उन्होंने बताया कि जब वो अपनी बेटी के शव के अवशेषों के साथ बैठे थे, तब मामले की सख्ती से जांच करने के बजाय निर्दयी पुलिसकर्मियों ने उन्हें रिश्वत देने की कोशिश की। जब देश की पुलिस ऐसी है तो वो महिलाओं की सुरक्षा क्या करेगी। और ऐसे कर्मों के वजह से ही पुलिस बदनाम होती रहती है।
दरअसल, बीते 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर के साथ कुछ लोगों ने दुर्षकर्म कर उसकी हत्या कर दी थी, जिसकी भनक लगते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले को जल्द से जल्द रफा दफा करने के लिए पोस्टमार्टम हुए शव का आनन-फानन में अंतिम संस्कार करा दिया। फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसको लेकर जांच-पड़ताल जारी है।