पुरवा -उन्नाव: सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका के लिए चर्चित जनहितकारी ग्रामीण पत्रकार ने शनिवार को शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया। इस समारोह मे सात सेवा निवृत व सत्रह शिक्षकों को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। इसके अलावा एक सौ चालीस शिक्षकों एवं विद्यालय प्रबंधकों को भी सम्मानित किया गया। इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सांसद डाo सच्चिदा नंद हरि साक्षी महाराज ने कहा कि शिक्षक सभ्य एवं विकसित समाज के शिल्पकार है शिक्षक होना आसान नहीं है।

अध्यक्ष नगर पंचायत रेनू गुप्ता की अध्यक्षता एवं नर सेवा नारायण सेवा के संस्थापक विमल द्विवेदी, समाज सेवी पंडित बालशंकर त्रिपाठी, प्रिंट एवं ग्रामीण पत्रकार एसो. के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्र की मौजूदगी में सम्पन्न शिक्षक सम्मान समारोह में आठ ब्लाकों का प्रतिनिधत्व हुआ। शिक्षकों को सम्मानित करते हुए भावुक हुए सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि शिक्षक होना अपने आप में चुनौती है सृजन हमेशा से कठिनाई भरा रहा है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि, मोदी ने शिक्षा के लिए खजाना खोल दिया है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि, भोजन एक बार करना कष्ट सह लेना बच्चों को पढ़ा लिखा कर काबिल बना देना।

समारोह को संबोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष गजेंद्र वर्मा ने कहा कि हमने निर्माण का मार्ग चुना है अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह प्रमाणिकता से करते रहेंगे।

गौरतलब है कि एसो के अध्यक्ष जयशंकर पाण्डेय,कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश शुक्ल,सुधीर अवस्थी,दिनेश साहू,देवेश गुप्त,एस के पाल,राज मणि सिंह,शशांक मिश्र आदि ने आयोजन की सफलता में कोई कसर नहीं छोड़ी।समारोह में मुख्य रूप से आशुतोष शुक्ल,अनिल मिश्र,सुनील मिश्र,वीरेंद्र शुक्ल,आशु शुक्ल,अदीब, बहारुद्दीन ,सुशील तिवारी,ओमप्रकाश शुक्ल,साहित्य शुक्ल,अशोक त्रिपाठी,अधिवक्ता अरुण मिश्रा एडवोकेट ,महेंद्र श्रीवास्तव,

सरला सिंह,संकठा प्रसाद शुक्ल,नीलम रानी गुप्ता,सुमन देवी,सुमन श्रीवास्तव,आलोक अवस्थी,राम जन्म सिंह,राजकुमार गौतम,सतीश त्रिपाठी,विनीत तिवारी,आदित्य दीक्षित आदि मौजूद रहे।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *