UNDATED ? MAY 27: In this Centers for Disease Control and Prevention handout graphic, symptoms of one of the first known cases of the monkeypox virus are shown on a patient?s hand May 27, 2003. The CDC said the viral disease monkeypox, thought to be spread by prairie dogs, has been detected in the Americas for the first time with about 20 cases reported in Wisconsin, Illinois, and Indiana. (Photo Courtesy of CDC/Getty Images)

Monkey pox:अफ्रीका में कहर बरसाने वाले मंकी पॉक्स वायरस ने अब भारत सरकार की चिंता बढ़ा दी है| हालांकि,अभी इस मामले की पुष्टि नहीं की गई है। फिर भी भारत सरकार ने अलर्ट जारी करते हुए सभी केंद्रीय राज्योंं में एडवाइजरी जारी की है| जिसमें इस मंकी पॉक्स के वायरस को लेकर अहम जानकारी प्राप्त कराई गयी है।

हवाई अड्डों पर बढ़ाई जाए विशेष सतर्कता 

यह एडवाइजरी केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा ने जारी कर कहा कि हवाई अड्डों पर विशेष सतर्कता दी जाये। किसी भी संदिग्ध मरीज के सामने आने पर तुरंत उस की जाँच की जाये। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को सलाह दी है कि वे मंकी पॉक्स के संदिग्ध मामलों की पहचान कर उनकी जांच करें। संक्रमण की पुष्टि होने पर मरीजों को तुरंत आइसोलेट करें। साथ ही संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए सभी लोगों  की जांच करें।

जानिए एडवाइजरी में क्या कहा गया है?

आपको बता दें, जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि ये 18 से 44 साल के बीच के पुरुषों में ज्यादातर ये वायरस पाया जाता है। वहीं इसके लक्षण की बात करें तो सबसे पहले बुखार आता है, जिसके बाद शरीर पर दाने निकलने शुरू हो जाते है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *