बहराइच: उत्तर-प्रदेश के बहराइच जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां नवाबगंज थाना क्षेत्र के सतीजोर गांव में स्थित तालाब में डूबकर चार बालिकाओं की मौत हो गई। इस हादसे के चलते इलाके में हड़ंकप मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी के साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है।
दरअसल, सतीजोर गांव में स्थित तालाब में बेली फूल लगा हुआ था, जिसको तोड़ने के लिए गई गांव निवासी महक (14) पुत्री कालीन खान अचानक डूबने लगी, जिसे बचाने गई उसकी सहेली सामिया (10) पुत्री इशरत, साइबा (10) पुत्री मेराज और सरिकुल खातून (13) मकबूल खां भी डूब गईं। जहां तालाब में डूबकर तीन बालिकाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, गंभीर हालत में पाई गई एक बालिका को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया।
जांच में जुटी पुलिस
चार बालिकाओं की एक साथ मौत होना गांव वासियों के लिए काफी हैरानी की बात है, वहीं इस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी एसडीएम अश्विनी कुमार पांडेय का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: कोलकाता कांड: पीड़ित की मां ने लिखा भावुक पत्र, की न्याय की मांग