नई दिल्ली कोरोना महामारी के बीच दिल्ली एम्स में 5 हजार नर्सिंग कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी थी। सोमवार सुबह नर्सिंग कर्मचारियों ने अपना काम छोड़कर परिसर में जमकर प्रदर्शन किया। दोपहर बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी। नर्सिंग यूनियन का आरोप है कि एम्स प्रबंधन और सरकार उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं कर रहे हैं। बता दें कि जिसके बाद एम्स में नर्सिंग यूनियन की अस्पताल प्रशासन के साथ करीब दो घंटे तक बैठक चली जिसके बाद 5 हजार नर्सिंग कर्मचारियों ने मंगलवार रात अपनी हड़ताल खत्म कर दी।

यह भी पढ़ें: Lucknow: एक माह के बिल पर 12 प्रतिशत रिवेट की मांग

गौरतलब है कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की करीब 5,000 नर्स छठे केन्द्रीय वित्त आयोग से संबंधित मांगों समेत विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को हड़ताल पर चले गए थे। एम्स के निदेश डॉक्टर रणदीप गुलेरिया के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय के आश्वासन के बाद नर्सों ने अपनी हड़ताल खत्म कर काम शुरू कर दिया है। इस मामले से संबंधित घटनाक्रम से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने एक बैठक की थी। बैठक के दौरान यूनियन को आश्वासन दिया गया कि उनके सभी ‘स्थानीय मुद्दों’ को तत्काल हल किया जाएगा जबकि मंत्रालय से संबंधित मामलों को जल्द से जल्द अलग से निपटाया जाएगा।https://gknewslive.com

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *