UP POLITICS: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को उत्तर प्रदेश में भाजपा नीत सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने भाजपा सरकार पर मुठभेड़ों का एक ‘पैटर्न’ सेट करने का आरोप लगाया, जिसे उन्होंने ‘फर्जी मुठभेड़’ करार दिया।
अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि भाजपा के राज में मुठभेड़ों की एक विशेष प्रक्रिया बन गई है: “पहले किसी को उठाओ, फिर झूठी मुठभेड़ की कहानी बनाओ और फिर दुनिया को झूठी तस्वीरें दिखाओ।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हत्या के बाद पीड़ित के परिवार वालों पर तरह-तरह के दबाव और प्रलोभन डाले जाते हैं ताकि सच्चाई को दबाया जा सके।
भाजपा राज में एनकाउंटर का एक पैटर्न सेट हो गया है :
– पहले किसी को उठाओ
– फिर झूठी मुठभेड़ की कहानी बनाओ
– फिर दुनिया को झूठी तस्वीरें दिखाओ
– फिर हत्या के बाद परिवारवालों द्वारा सच बताये जाने पर तरह-तरह के दबाव व प्रलोभन से उन्हें दबाओ
– विपक्षी राजनीतिक दलों द्वारा…— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 11, 2024
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि मीडिया को दुष्प्रचार के लिए उपयोग किया जाता है और भाजपा के नेता अपनी झूठी मुठभेड़ों को सही साबित करने के लिए तर्कहीन बयानबाजी करते हैं। अखिलेश ने आरोप लगाया कि भाजपा जितनी कोशिश करती है कि मुठभेड़ को सच साबित किया जाए, वह उतनी ही बड़ी झूठी होती है।
इससे पहले, मंगलवार को अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि भाजपा शासन के दौरान मुठभेड़ों के आंकड़े अवैध हत्याओं और अन्याय के भी संकेतक हैं।