गोरखपुर : सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में नाथपंथ पर आयोजित कार्यक्रम संगोष्ठी का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होने एक बड़ा बयान दिया। जहां उनका कहना है कि, दुर्भाग्य से आज ज्ञानवापी को लोग दूसरे शब्दों में मस्जिद कहते हैं, लेकिन ज्ञानवापी साक्षात भगवान ‘विश्वनाथ’ जी हैं। नाथ परंपरा ने हमेशा सभी को जोड़ने की कोशिश की है। जैसे की रामचरित मानस हमारे समाज को जोड़ता है, जो हमारे जीवन का एक बड़ा हिस्सा है।
सीएम योगी ने दी हिंदी दिवस की बधाई
आज हिंदी दिवस के इस शुभ अवसर पर सीएम योगी ने संगोष्ठी कार्यक्रम को संबोधित किया। साथ ही जनतावासियों को हिंदी दिवस की हार्दिक बधाईयां भी दी है। वहीं इस मौके पर सीएम योगी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, देश को जोड़ना सबके बस की बात नहीं है, कुछ लोग ऐसे है कि केवल वोट के खातिर समाज को जोड़ने की बात करते है।
सीएम योगी ने की पीएम मोदी की तारीफ
वहीं इसी के आगे सीएम योगी ने केंद्र की सरकार पीएम मोदी की तारीफ कर कहा कि, मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में हिंदी को हर स्तर पर प्रमोट किया है। जिसका असर आज के मेडिकल और इंजीनियरिंग के पाठयक्रम भी हिंदी में देखने को मिल रहा हैं।