महाराष्ट्र: विधानसभा का चुनाव जल्द ही महाराष्ट्र में होने वाला है। ऐसे में शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट)ने मुखपत्र सामना के जरिए भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। जहां उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को रोकने के लिए मोदी सरकार कबूतर उड़ाने का काम कर रही है, मगर मणिपुर में भड़की हिंसा पर दो शब्द बोलने के लिए केंद्र की मोदी सरकार के मुंह में दही जम गई है।
भाजपा पर भड़के उद्धव ठाकरे
बीजेपी के भेदभाव कारनामों पर भड़के उद्धव ठाकरे ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि, डेढ़ सालों से मणिपुर जातीय हिंसा से भड़क रहा है। जिसमें कई लोगों की जान तक चली गई। ऐसी भयावह स्थिति से जूझ रही जनता को मदद की जरूरत थी, लेकिन सहायता करने के बजाय उन्हें उसी हाल में छोड़कर मणिपुर के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य असम जा पहुंचे। जिसका जिम्मेदार भाजप की केंद्र सरकार है, क्योंकि, मणिपुर की जनता को बीजेपी के सीएम बीरेन सिंह और भगोड़े नेता लक्ष्मण प्रसाद आचार्य के ‘हवाले’ कर दिया।
यह भी पढ़ें: केजरीवाल को जमानत मिलते ही जश्न में डूबी आप पार्टी
सामना के जरिए उद्धव ठाकरे ने कहा कि, पीएम की कुर्सी पर बैठे होने के नाते नरेंद्र मोदी को ये शोभा नहीं देता कि,अपने देश की चिंता के बजाय वो रूस-यूक्रेन के युद्ध की परवाह करें। इससे तो यही जाहिर होता है कि पीएम मोदी की मानसिकता कितनी घटिया है।