गणेश चतुर्थी व बारावफात: गणेश चतुर्थी और बारावफात (रवि-उल-अव्वल) के अवसर पर शहर में यातायात व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं। सोमवार को 25 प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा।

बारावफात का जुलूस झंडे वाला पार्क, अमीनाबाद से सुबह 10 बजे शुरू होगा और यह मौलवीगंज, रकाबगंज, नादान महल रोड, यहियागंज तिराहा, नक्खास तिराहा होते हुए टुड़ियागंज फिर बाजारखाला थाना और लाल माधव तिराहे से होते हुए ऐशबाग ईदगाह पर समाप्त होगा। इस दौरान सुबह 7 बजे से जुलूस समाप्त होने तक 16 मार्गों पर डायवर्जन लागू रहेगा। वहीँ गणेश उत्सव के चलते पहले से ही 13 सितंबर से नौ मार्गों पर डायवर्जन लागू है, जो 17 सितंबर तक जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें: आदमखोर भेड़िए ने बच्चे पर किया हमला, मेडिकल कॉलेज में भर्ती

बारावफात के दौरान डायवर्जन:- 
कमला नेहरू क्रॉसिंग से नक्खास तिराहा की ओर जाने वाले वाहन चौक मेडिकल कॉलेज की ओर जा सकेंगे।
नक्खास तिराहे से नादान महल रोड-टुड़ियागंज की ओर कोई वाहन नहीं जाएगा।
टुड़ियागंज तिराहे से हैदरगंज की ओर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
हैदरगंज तिराहे से ऐशबाग ईदगाह की ओर नहीं जा सकेंगे।
वाटर वर्क्स तिराहे से ऐशबाग ईदगाह की ओर जाने वाले मार्ग भी बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें: राशिफल: जाने, कैसा रहेगा आज आपका दिन, पढ़ें अपना राशिफल

गणेश उत्सव के दौरान यातायात बदलाव:-
अयोध्या की तरफ से कैसरबाग जाने वाली बसों को गोमतीनगर की ओर डायवर्ट किया गया है।
सीतापुर रोड से कैसरबाग आने वाली बसें मड़ियांव, डालीगंज होते हुए जाएंगी।
निराला नगर से आईटी चौराहे की ओर जाने वाले वाहन सुभाष चौराहे की बजाय अन्य मार्गों से डायवर्ट किए जाएंगे।
इस प्रकार, यात्रियों को सुझाव दिया गया है कि वे इन डायवर्जन और बदलावों को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *