लखनऊ। प्रदेश के बुलंदशहर के थाना गुलावठी क्षेत्र से जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत का मामला एक बार फिर सामने आया है। जहां जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही जिले के अधिकारियों में खलबली मच गई। जिसके बाद जिलाधिकारी रविंद्र कुमार समेत पुलिस प्रशासन के आला अफसर छपरावत गांव पहुंचे। छपरावत गांव वासियों के मुताबिक, यह शराब एक प्रधान प्रत्याशी द्वारा बांटी गई थी। इस शराब के सेवन से गांव के रहने वाले दो लोगों की अचानक तबीयत खराब हो गई। इसके बाद दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, जहरीली शराब से दो लोगों की मौत की खबर के बाद ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। आक्रोशित ग्रामीण हंगामा करने लगे, जिन्हें पुलिस ने समझा बुझाकर शांत कराया है। इसके साथ ही गांव में तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: जबरदस्त भिड़ंत के बाद ट्रक में लगी भीषण आग, चालक की झुलसने से मौत