लखनऊ। बुलंदशहर जिले में खुर्जा तहसील के गांव धराऊ में प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र बना हुआ है, लेकिन 15 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी अभी तक इसे चालू नहीं किया जा चुका है। उप स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लगा हुआ है। लाखों रुपये की लागत से इसे बनवाया गया था। इस उप स्वास्थ्य केंद्र का स्वास्थ्य विभाग कोई फायदा नहीं उठा पा रहा है।

कोरोना काल में प्राइवेट जगहों पर कोविड हॉस्पिटल बनाए गए हैं, जिनका स्वास्थ्य विभाग लंबा-चौड़ा किराया भी दे रहा है, लेकिन अपनी इस खाली पड़ी बिल्डिंग की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इस बिल्डिंग में ताले लगे हुए हैं। मरम्मत न होने के कारण यह अब जर्जर होती जा रही है।

यह भी पढ़ें: अयोध्या मर्डर केस: हत्या के कई घंटे बाद भी पोस्टमार्टम न होने से विधायक भड़के, धरने पर बैठे

ग्रामीणों का आरोप है कि यदि यह अस्पताल चालू हो जाए तो लगभग एक लाख के करीब आबादी को फायदा होगा। कोरोना काल में भी लोग अस्पताल का उपयोग कर सकते हैं। कई बार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *