Lucknow: महज चार-पांच दिन की नवजात बच्ची को शुक्रवार रात कोई चारबाग रेलवे स्टेशन पर छोड़ गया। बच्ची को कपड़ों में लपेटकर उसके पास दूध की बोतल भी रखी गई थी, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उसे जानबूझकर वहां छोड़ा गया था।
यह भी पढ़ें: बेकाबू कार ने तीन को कुचला, लोगों ने चालक को पकड़, कर दी पिटाई
राहगीरों ने बच्ची को देखकर पिंक बूथ पर इसकी सूचना दी, जहां तैनात महिला पुलिसकर्मी ने बच्ची को अपने पास ले लिया। इसके बाद, चाइल्ड लाइन को जानकारी दी गई। चाइल्ड लाइन की कोऑर्डिनेटर जया ने बताया कि, टीम बच्ची को स्वास्थ्य जांच के लिए झलकारी बाई अस्पताल ले गई है। जया ने कहा कि, हालात से यह साफ है कि बच्ची को जानबूझकर छोड़ा गया था।
यह भी पढ़ें: UP: छापेमारी में पूर्व आईएएस के पास मिला 5.26 करोड़ का बेशकीमती हीरा
इस घटना के दौरान एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें पिंक बूथ पर तैनात महिला पुलिसकर्मी बच्ची के कपड़े बदलते और उसकी देखभाल करते दिख रही हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद हर कोई महिला पुलिस की तारीफ़ कर रहा है, लोगों का कहना है कि, यह देखकर संतोष होता है कि बच्ची को सुरक्षित आश्रय मिला और वह किसी गलत हाथों में जाने से बच गई।