लखनऊ। राजधानी के लालबाग स्थित घसियारी मंडी क्षेत्र में जलभराव की समस्या स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार पानी को निकालने और उसके रास्तों को दुरुस्त करने को लेकर क्षेत्रीय पार्षद और नगर निगम के अधिकारियों से कहा गया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। नाले से निकलने वाली दुर्गंध से लोगों का सांस लेना भी दुश्वार हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पूरे क्षेत्र की नालियां पिछले एक महीने से चोक पड़ी हुई हैं। नालियों का पानी धीरे-धीरे सड़कों पर फैलता जा रहा है। इससे लोगों को निकलने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उनका आरोप है कि यह समस्या पिछले एक महीने से है। इसको लेकर कई बार नगर निगम और क्षेत्रीय पार्षद से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकाला गया।
यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार तत्काल सुनिश्चित करे ऑक्सीजन सप्लाई: मायावती