मनोरंजन: दिवंगत पंडित जसराज की पत्नी मधुरा पंडित जसराज का आज निधन हो गया। लंबे समय से बीमार होने के चलते मधुरा ने 86 की उम्र में अपने जीवन की अंतिम सांस ली। जिसकी जानकारी उनकी बेटी दुर्गा जसराज ने दी है। बता दें, मधुरा जसराज जाने-माने फिल्म निर्माता डॉ. वी. शांताराम की बेटी है। जिनका अंतिम संस्कार ओशिवारा श्मशान घाट में किया जाएगा।
पति के साथ मधुरा ने किया काम
मधुरा पंडित जसराज का निधन होने से फिल्मी दुनिया में शोक की लहर उमड़ पड़ी है। मधुरा जसराज ने अपने जीवन में कई महत्वपूर्ण कार्य किये, मेहनत से कभी पीछे नहीं हटी, यहीं वजह थी की इन्होंने अपने पति के साथ-साथ काम कर खूब सुर्खियां बटोरी, अपने पति पंडित जसराज के साथ कई डॉक्टूमेंट्री और नाटकों का निर्देशन भी किया था। इतना ही नहीं, मधुरा लिखने में काफी माहिर थी, इसलिए उन्होंने अपने पति की बायोग्राफी तक लिखी।
मधुरा निर्देशक डेब्यू करने वाली पहली निर्देशक बनी
वहीं खबरों के मुताबिक, मधुरा ने कुछ किताबे लिखी हैं, जिनमें वी शांताराम: द मैन हू चेंज्ड इंडियन सिनेमा और 550 पेज की मराठी जीवनी शांताराम शामिल हैं। जिसके बाद उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘आई तुझ आशीर्वाद’ का निर्देशन किया। इसी के चलते मधुरा बतौर निर्देशक डेब्यू करने वाली पहली निर्देशक बन बैठी।
यह भी पढे़ें: तिरुपति लड्डू विवाद पर दो कलाकारों के बीच तू-तू मैं-मैं, छिड़ी जुबानी जंग