Tirupati Laddu Case: इन दिनों तिरुपति बाला जी मंदिर सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है। वजह साफ है, मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी और घी की जगह मछली के तेल का इस्तेमाल किया गया है। जिसकी भनक लगते ही मंदिर प्रशासन से लेकर आम जनता ने हंगामा कर दिया। वहीं प्रसाद में मिलावटी मामले को लेकर अब दो दिग्गज कलाकार एक-दूसरे के सामने आ खड़े हुए है।

पवन कल्याण को लेकर प्रकाश राज ने की टिप्पणी

दरअसल,  मंदिर प्रसाद मामले में 11 दिवसीय ‘प्रायश्चित’ कर रहे तिरुपति के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण को लेकर कलाकार प्रकाश राज ने एक बड़ी टिप्पणी की है। जहां एक्स पर प्रकाश राज ने लिखा कि, ,”डियर पवन कल्याण, ये उस राज्य में हुआ है जहां के आप उपमुख्यमंत्री हैं. ऐसे में इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उछालने के बजाय आप इसकी जांच कीजिए, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कीजिए। हालांकि, देश में पहले से ही बहुत सामुदायिक तनाव है।

प्रसाद मिलावटी मामले पर फूटा लोगों का गुस्सा 

उल्लेखनीय है कि, प्रसाद मामले को गंभीरता से लेते हुए आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने पिछली वाईएसआरसीपी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि उसने तिरुपति प्रसाद के लड्डू में मिलावटी करके पवित्रता से समझौता किया है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *