Lucknow: राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद स्थित लाटूश रोड पर एक चार मंजिला इमारत और बिजली के गोदाम में अचानक से आग लग गई। इस इमारत में फंसे शोरूम मालिक समेत सात लोगों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। वहीँ घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गईं।
यह भी पढ़ें: शाइन सिटी घोटाला: राशिद नसीम पर भगोड़ा अधिनियम के तहत केस दर्ज
Lucknow: इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम में लगी आग, बिल्डिंग में मौजूद लोगों को बाहर निकाला गया, दमकल की 12 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं, लखनऊ में अमीनाबाद थाना क्षेत्र की घटना.. @lkopolice @Uppolice #BreakingNews #viralvideo #lucknownews #BhoolBhulaiyaa3 #Paracetamol pic.twitter.com/sNskfWq5pH
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) September 26, 2024
मिली जानकारी के मुताबिक, लाटूश रोड पर स्थित संजय जायसवाल का चार मंजिला मकान है, जिसमें भूतल पर “संजय इलेक्ट्रॉनिक” नामक शोरूम है। चौथे मंजिल पर उनका गोदाम है, जिसमें प्लास्टिक कूलर और अन्य सामग्री रखी गई थी। गुरुवार सुबह करीब 9 बजे गोदाम में आग लग गई, और कुछ ही देर में धुआं दूसरी और तीसरी मंजिल तक फैल गया।
इमारत के अंदर मौजूद संजय, उनकी पत्नी नेहा और बहन इला समेत कुल सात लोग फंस गए थे, लेकिन सभी ने आनन-फानन में भागकर अपनी जान बचाई। आग की जानकारी मिलते ही दमकलकर्मी 12 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। आग कुछ ही समय में पूरी इमारत में फैल गई। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के प्रयास में लगे हुए हैं। इसी इमारत में कोरोना काल के दौरान भी आग लगी थी, जिसमें संजय जायसवाल के पिता की दम घुटने से मौत हो गई थी।