दिल्ली: मन की बात कार्यक्रम का आज 114वां एपिसोड आयोजित किया गया जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोेदी ने देशवासियों को संबोधित किया। मन की बात कार्यक्रम के 10 साल पूरे होने पर पीएम मोदी भावुक हो उठे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ये एपिसोड मेरे लिए बहुत खास है, क्योंकि इस एपिसोड ने बहुत सी यादों को घेर रखा है।
मन की बात कार्यक्रम को हुए 10 साल पूरे
हालांकि, ये एपिसोड अब अपने अंतिम सफर पर आ खड़ा हुआ है, वहीं पीएम मोदी ने कहा कि, मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 में विजयदशमी के दिन शुरू हुआ था और इस साल 3 अक्टूबर 2024 को नवरात्रि का पहला दिन है। जो बहुत संयोग की बात है।
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि इस एपिसोड ने हमें बहुत खास पल दिये है, जिन्हें मैं कभी भूल नहीं सकता। करोड़ों श्रोता इस यात्रा के ऐसे साथी है, जिनका साथ हमें लगातार मिलता रहा। ऐसे में इस कार्यक्रम के श्रोता ही इसके असली सूत्रधार हैं। साथ ही मन की बात कार्यक्रम एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए देशवासियों को कई जानकारियां मिलती है। ऐसे में इस कार्यक्रम ने एक बात तो साबित कर दिया कि, लोगों में सकारात्मक जानकारी जानने की कितनी उत्सुकता है।
यह भी पढ़ें: paracetamol संग 50 से अधिक दवाएं हुई टेस्ट में फेल, लोगों की बढ़ी धड़कने