UP: रायबरेली शहर के सबसे व्यस्त चौराहे पर हाईवे के किनारे बने एक गहरे गड्ढे ने भारी बारिश के दौरान लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। रविवार दोपहर एक युवक अपनी बाइक के साथ इस गड्ढे में गिर गया और उसमें समता ही चला गया।
यह भी पढ़ें: IIFA के मंच पर रेखा ने अपनी अदाओं से बिखेरा जलवा, दिल थाम बैठे दर्शक
मालूम हो, गड्ढा इतना गहरा था कि पूरी बाइक युवक समेत उसमें समा गई। बाद में कुछ स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए बाइक को गड्ढे से बाहर निकाला।स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार इस गड्ढे की शिकायत की, लेकिन न तो प्रशासन ने कोई कदम उठाया और न ही जिला अधिकारियों ने इस ओर ध्यान दिया। लगातार हो रही बारिश ने शहर के कई गड्ढों को खतरनाक बना दिया है।
जलभराव के कारण यह अंदाजा लगाना भी मुश्किल हो जाता है कि कहां पर कितना गहरा पानी भरा है, जिससे यह गड्ढे और भी जानलेवा हो गए हैं। शहर के कई हिस्सों में ऐसे गहरे गड्ढे बन गए हैं, जो लोगों के लिए बड़ी समस्या का कारण बन रहे हैं