Stock Market: आज का दिन शेयर बाजार के लिए कुछ खास नहीं रहा। आज एक बार फिर बाजार लाल निशाना पर बंद हुआ है। कारोबार के दौरान एनर्जी और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली के चलते बाजार में ये गिरावट देखने को मिली है, बतादें आज निवेशकों की बिकवाली के चलते शेयर बाजार दिन के हाई पर पहुंचकर नीचे आ गया।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने की एथलीटों पर पैसों की बारिश, सम्मानित हुए 14 खिलाड़ी

आज का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 34 अंकों के गिरावट के साथ 84,266 और निफ्टी 14 अंकों की गिरावट के साथ 25,797 पर बंद हुआ। वहीँ दूसरी ओर मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में खरीदारी के चलते रौनक रही। आज कारोबारी सत्र के दौरान मार्केट कैप में 63000 करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है, लेकिन फिर भी बाजार के दोनों ही प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी गिरकर क्लोज हुए हैं।

आज के कारोबार में मेटल्स, मीडिया कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑटो, आईटी, फार्मा सेक्टर के शेयरों में तेजी देखने को मिली है, जबकि एनर्जी, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस, बैंकिंग और रियल एस्टेट सेक्टर के शेयरों में गिरावट रही। आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में 14 तेजी के साथ और 16 गिरकर, जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 21 तेजी के साथ और 29 गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *