Weather: यूपी में मौसम फिर से बदलने वाला है। पिछले दिनों हुई बारिश से आई ठंडक के बाद अब एक बार फिर से गर्मी बढ़ने लगी है। हांलाकि मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि, तीन अक्टूबर से एक नया सिस्टम सक्रिय हो सकता है, जिसके चलते पछुआ हवाएं चलने से गर्मी से राहत मिल सकती है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, बुधवार को मौसम शुष्क बना रहेगा।
यह भी पढ़ें: राशिफल: मीन राशि वालों को बिजनेस में मिलेगी सफलता
मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के तराई इलाकों में और पश्चिमी यूपी के तराई क्षेत्रों में बूंदाबांदी के आसार जताए हैं। हालांकि, गुरुवार को पछुआ हवाएं चलने से पूरे प्रदेश में गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों में राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी के लिए स्थितियां बन रही हैं।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, अक्टूबर में भी हल्की गर्मी रहेगी, मासिक पूर्वानुमान के अनुसार अक्टूबर में प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य या उससे अधिक रहने की संभावना है, जिससे मौसम अपेक्षाकृत गर्म रहेगा।