Lucknow: आज सुबह पीलीभीत से एक परिवार के पांच सदस्य उत्तर प्रदेश विधानभवन के बाहर आत्मदाह करने के इरादे से पहुंचे। हालांकि, वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने समय रहते उन्हें रोक लिया और हिरासत में लेकर हजरतगंज थाने ले गए। पुलिस पूछताछ में परिवार ने, पीलीभीत पुलिस पर उनकी शिकायतों पर ध्यान न देने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें: आंखों को रगड़ने से डैमेज हो सकती है कॉर्निया, भी हो जाए सावधान
हजरतगंज के इंस्पेक्टर विक्रम सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक, पीलीभीत के पीसलपुर क्षेत्र के जोगीठेर निवासी पीड़ित कृष्ण कुमार ने बताया कि, उनके बेटे की हत्या कर उसे फांसी पर लटका दिया गया था। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा की, जब वे इस मामले की शिकायत करने पीसलपुर थाने गए, तो पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की।
निराश होकर कृष्ण कुमार ने आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे अपनी पत्नी माया देवी, बेटों पंकज और प्रमोद, और बेटी स्वाति के साथ विधानभवन के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया। इंस्पेक्टर ने बताया कि, विधानभवन के पास तैनात पुलिसकर्मियों को यह परिवार संदिग्ध लगा, जिसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया। उनके पास से दो लीटर पेट्रोल भी बरामद हुआ है। फिलहाल, पुलिस इस मामले में परिवार से पूछताछ कर रही है।