लखनऊ। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। इस समय दिल्ली में पिछले काफी दिनों से न सिर्फ लगातार 20 हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं बल्कि मरने वालों का आंकड़ा भी रिकॉर्ड बनाता जा रहा है। यही नहीं, रविवार को कोरोना से 350 मरीजों की मौत होने हड़कंप मच गया है। वहीं, कोरोना से लगातार मरने वालों शवों के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान और कब्रिस्तान में जगह कम पड़ने लगी है। भाजपा शासित दिल्ली नगर निगम द्वारा 25 अप्रैल शाम 6 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को एक दिन में 666 मरीजों का अंतिम संस्कार किया गया। जिससे दिल्ली में खलबली मच हुई है। लोग सहमे हुए है। बता दें कि दिल्ली में तीनों नगर निगम के 9 क्षेत्रों में 21 श्मशान और कब्रिस्तान हैं, लेकिन लगातार बढ़ती मौतों के कारण हर जगह वेटिंग चल रही है।
यह भी पढ़ें: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड औषधि का वितरण
बता दें कि बीते 24 घंटों में कोरोना के 22933 नए संक्रमित मिले, तो 350 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है। वहीं,पॉजिटिविटी रेट 30.21 प्रतिशत हो गया है। इसमें भी शनिवार के मुकाबले दो फीसदी की कमी देखी गई है। हालांकि दिल्ली में अभी एक्टिव केस 94,592 हैं. इसके अलावा अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण से कुल 9,18,875 मुक्त हो चुके हैं, तो 14,248 लोगों की मौत हो चुकी है।https://gknewslive.com