Heart Attack Cause : इन दिनों हार्ट अटैक का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं। जिससे हर साल 1.80 करोड़ लोग अपनी जान गंवा देते है। WHO के मुताबिक, हार्ट अटैके बीमारी होने के कई बड़े कारण हैं, जो बेहद ही खतरनाक होते है। हाई बीपी (Blood Pressure), हाई कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) और स्ट्रेस (Stress) जो इसका सबसे बड़ा कारण हैं। ऐसे में हार्ट अटैक का सबसे बड़ा कारण क्या है, इसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे।

हाई बीपी

हार्ट अटैक आने का सबसे बड़ा संकेत हाई ब्लड प्रेशर है। ऐसे में ब्लड प्रेशर बढ़ते ही हार्ट को ब्लड पंप करने की बेहद आवश्यकता होती है, जिस पर काफी जोर लगता है। ऐसा होने से हार्ट की मांसपेशियों पर दबाव बढ़ने लगता है। इस बीच शरीर की धमनियों में दरारें पड़ने से रक्त वाहिकाओं का संचालन बंद हो जाता है, जिसके वाद वो सिकुड़ने लगती हैं। जिससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ने लगता है।

कोलेस्ट्रॉल

हार्ट अटैक आने के कई कारण होते है मगर इनसे बड़ा कारण ये हाई कोलेस्ट्रॉल है। कोलेस्ट्रॉल एक बड़ा खतरा होने के साथ-साथ ये रक्त वाहिकाओं में जमा होने लगता है, जिसमें ब्लड सप्लाई धीमी हो जाती है। इसी के चलते दिल को ऑक्सीजन और पोषक तत्व मिलना बंद हो जाता है। जिसके चलते लोगों को हार्ट अटैक की बीमारी से गुजरना पड़ता है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *