UP: हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है और रुझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। इस पर भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एक विवादित बयान दिया है। मुजफ्फरनगर में टिकैत ने कहा कि, अगर इतनी नाराजगी के बावजूद बीजेपी की सरकार बनती है, तो देश गड्ढे में जाएगा और बिक जाएगा।
यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम केशव और सपा मीडिया सेल के बीच छिड़ी जंग, जमकर किए हमले
उन्होंने आगे कहा कि, हरियाणा में जनता इस सरकार से नाराज थी, लेकिन फिर भी सरकार बीजेपी की बनती दिख रही है, जो समझ से परे है। टिकैत ने चुनाव में गड़बड़ी का भी इशारा करते हुए कहा कि, जनता ने मौका नहीं दिया, कुछ घालमेल जरूर है। उन्होंने कहा कि, बीजेपी की सीटें रुझानों में आगे हैं, लेकिन माहौल उनके खिलाफ है, फिर भी वे कैसे चुनाव जीतते हैं, यह उनकी रणनीति का हिस्सा है।
कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हार मानने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बहुमत के करीब पहुंच रही है, और कई सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है, जिसे अपडेट नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा, “तुम लोग डटे रहो, बहुमत आ रही है। बॉल उनके पास है, लेकिन गोल हम मारेंगे।”