बहराइच : यूपी के बहराइच में भेड़िये का आतंक रूकने का नाम नहीं ले रहा हैं। वन विभाग प्रशासन के द्वारा एक्शन लेने के बाद भी ये आदमखोर भेड़ियां मासूमों को अपना शिकार बना रहा है। बता दें, हरदी थाना क्षेत्र में भेड़िये ने दस्तक देते हुए आधी रात को सो रही 7 वर्षीय मासूम अंजू पर हमला कर उसे अपने जबड़े में धर-दबोच लिया। जिसके चलते मासूम के रोने की आवाज सुनकर बगल में सो रही मां सुषमा देवी की आंख खुल गई और उन्होंने मदद के लिए लोगों को पुकारा, जहां ग्रामीणों को आता देख भेड़ियां बच्ची को छोड़कर मौके से भाग निकला।
भेडिये के दबोचने से मासूम जख्मी
आपको बता दें कि भेडिये के दबोचने से मासूम काफी जख्मी हो गई थी, जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर हालत होने पर डॉक्टरों ने उसे बहराइच के मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें: चुनावी रूझानों में बीजेपी आगे, कांग्रेस के हाथ लगी मायूसी
फिलहाल अभी पीड़ित मासूम की हालत में कुछ खास सुधार देखने को नहीं मिला है। उल्लेखनीय है कि, अभी हाल ही में बहराइच में भेड़िये के झुड़ को पकड़ने के लिए वन विभाग ने की टीम ने एक पिंजरा लगाया था, जिसमें एक लंगड़े भेड़िये के पकड़े जाने की सूचना थी।