Lucknow: यूपी उप विधानसभा चुनाव जल्द ही होने वाले हैं। जिसको लेकर सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इस बीच एक बार फिर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और सपा प्रमुख अखिलेश यादव आमने सामने आ गए हैं।
यह भी पढ़ें: हरियाणा रूझानों पर जयराम रमेश बोले- चुनाव आयोग पर दबाव बना रही BJP
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव और राजद नेता तेजस्वी यादव पर कटाक्ष किया। मौर्य ने लिखा कि तेजस्वी यादव सरकारी बंगला खाली करते समय हाइड्रोलिक सोफा, बेड, कार्पेट, एसी, वाटर कूलर और टोटी जैसी चीजें लेकर चले गए। उन्होंने यह भी कहा कि सपा और राजद का डीएनए एक जैसा है।
सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव को पीछे छोड़ते हुए सरकारी बंगला से हाइड्रोलिक सोफ़ा, बेड, कार्पेट, सोफ़ा, एसी, वाटर कूलर, टोंटी, आरओ, टोंटी फ़ाउंटेन लाइट लेकर ले उड़े राजद प्रमुख श्री तेजस्वी यादव।
सपा और राष्ट्रीय जनता दल दोनों का DNA एक है।— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) October 7, 2024
इसके जवाब में सपा के सोशल मीडिया सेल ने मौर्य पर निशाना साधते हुए पूछा कि मौर्य ने कौन सी टोटी चुराई थी, जिसके कारण उन्हें जनता ने दौड़ाया था। इसके साथ ही सपा ने मौर्य पर व्यक्तिगत हमले भी किए। भाजपा ने तेजस्वी यादव पर पटना स्थित सरकारी आवास से कई सामान गायब करने का आरोप लगाया है, जिसमें एसी, टोटी, वॉशबेसिन जैसी चीजें शामिल हैं।