Ratan Tata: बिजनेसमैन रतन टाटा के निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके निधन से न केवल उद्योग जगत, बल्कि बॉलीवुड में भी गहरा शोक व्यक्त किया जा रहा है। रतन टाटा का बॉलीवुड से खास जुड़ाव भी रहा है। उन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्म “ऐतबार” को प्रोड्यूस किया था, लेकिन इस फिल्म के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली और किसी अन्य फिल्म में निवेश नहीं किया।

यह भी पढ़ें:लखनऊ में डेंगू का आतंक, 900 के पार पहुंची मरीजों की संख्या

रतन टाटा ने 2004 में आई फिल्म “ऐतबार” में पैसा लगाया था, जिसमें अमिताभ बच्चन, बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिकाओं में थे। यह फिल्म एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर थी और हॉलीवुड फिल्म “फियर” से प्रेरित थी। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई, हालांकि अमिताभ बच्चन का प्रोटेक्टिव पिता का किरदार और बाकी कलाकारों की अदाकारी सराही गई।

फिल्म का बजट 9.50 करोड़ था, लेकिन यह सिर्फ 7.96 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई। इस फिल्म की असफलता से रतन टाटा को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ, जिसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में फिर कभी निवेश नहीं किया। रतन टाटा ने एक बार फिल्मों में बढ़ती हिंसा पर भी मजाकिया टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि, मुंबई के रेस्टोरेंट्स में जितना केचअप नहीं होता, उससे ज्यादा फिल्मों में देखने को मिलता है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *