UP: मथुरा के मांट क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर स्थित जाबरा टोल प्लाजा पर मांट पुलिस ने बीती रात चेकिंग के दौरान दिल्ली से बिहार जा रही एक लग्जरी कार को रोका, जिसमें 12 किलो से अधिक सोना बरामद हुआ। कार सवार व्यक्ति कोई वैध दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर सके, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: UP: जल्द बदल सकते हैं यूपी भाजपा के अध्यक्ष, पार्टी में बढ़ी हलचल

चेकिंग के समय मांट पुलिस और आबकारी विभाग की टीम जाबरा टोल प्लाजा पर तैनात थी। उसी दौरान नोएडा से आ रही एक ऐंडीवर कार को रोका गया। कार में कुछ संदिग्ध पैकेट मिले, जिन्हें खोलने पर सोना पाया गया। कार सवार दो व्यक्तियों से पूछताछ करने पर वे सोने के बारे में कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दे सके।

योगी सरकार की नई गाइडलाइन, UP में एनकाउंटर के समय करनी होगी वीडियोग्राफी

इस मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद सीओ गुंजन सिंह मौके पर पहुंचीं और छानबीन की। हालांकि, कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी। इसके बाद जीएसटी और सेल टैक्स विभाग की टीमों को भी जांच के लिए बुलाया गया। मांट थाने के प्रभारी निरीक्षक राजीत वर्मा ने बताया कि, सोने की खेप को बिहार के देवरिया ले जाया जा रहा था, अधिक जानकारी के लिए मामले की गहन जांच जारी है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *