Up By Election: फूलपुर से बीजेपी उम्मीदवार दीपक पटेल के नामांकन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शिरकत की। उन्होंने यूपी में सपा और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। डिप्टी सीएम ने कहा है कि सपा और कांग्रेस का गठबंधन टूट चुका है। जो भी सपा और कांग्रेस के साथ जाता है वह डूब जाता है, इसलिए न तो कोई सपा के साथ जाना चाहता है और न ही कांग्रेस के साथ रहना चाहता है। लोग बीजेपी के साथ जाना चाहते है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया है कि फूलपुर विधानसभा समेत यूपी की सभी 9 सीटों पर बीजेपी गठबंधन के उम्मीदवार जीत दर्ज करेंगे।

यह भी पढ़ें>: राजकोट के 10 बड़े होटलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

डिप्टी सीएम ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी की बड़ी जीत के दावे किए हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से तीसरी बार हरियाणा में कमल खिला है, उसी तरह से 2027 के विधानसभा चुनाव में यूपी में भी बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करेगी। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 27 की शुरुआत यूपी के उपचुनाव से होने जा रही है। यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, लेकिन अवधेश प्रसाद को फैजाबाद से सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई मिल्कीपुर सीट पर चुनाव टल गया है। 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *