UP NEWS: उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लखनऊ में पुलिस हिरासत में व्यापारी मोहित पांडे की मौत पर योगी सरकार की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि “पुलिस हिरासत” का नाम बदलकर “अत्याचार गृह” रखना चाहिए। यह मामला उस समय सामने आया जब मोहित की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें कहा गया है कि उसे हिरासत में पिटाई की गई थी।
उप्र की राजधानी में पिछले 16 दिनों में पुलिस ‘हिरासत में मौत (हत्या पढ़ा जाए)’ का दूसरा समाचार मिला है।
नाम बदलने में माहिर सरकार को अब ‘पुलिस हिरासत’ का नाम बदलकर ‘अत्याचार गृह’ रख देना चाहिए।
पीड़ित परिवार की हर माँग पूरी की जाए, हम उनके साथ हैं।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 27, 2024
हिरासत के दौरान हुई मौत….
मोहित की मां ने इस मामले में एसएचओ सहित अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है, जिसमें हत्या और आपराधिक साजिश के आरोप लगाए गए हैं। समाजवादी पार्टी के मुखिया ने पीड़ित परिवार के साथ खड़े होने का आश्वासन दिया और उनके सभी मांगों के समर्थन की बात कही। यह घटना राज्य में पुलिस हिरासत में मौत के मामलों की बढ़ती चिंता को और बढ़ा देती है।