UP: मुंबई पुलिस ने अभिनेता सलमान खान को धमकी देने के मामले में नोएडा से एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। यह युवक नोएडा (गौतमबुद्धनगर) में बढ़ई का काम करता है। युवक की पहचान 18 वर्षीय मोहम्मद तैयब के रूप में हुई है, जो दिल्ली में रहता है।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी युवक ने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में मैसेज भेजा था कि वह सलमान खान को नहीं छोड़ेगा। इस धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी का मोबाइल नंबर ट्रेस किया। युवक की लोकेशन उत्तर प्रदेश में मिली, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने यूपी पुलिस मुख्यालय को इस संबंध में जानकारी दी।
मंगलवार को, मुंबई की बांद्रा पुलिस ने आरोपी मोहम्मद तैयब को नोएडा के सेक्टर 39 इलाके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक सेक्टर-92 में एक कोठी में बढ़ई का काम कर रहा था और उसे हर महीने आठ हजार रुपये की सैलरी मिलती है। नोएडा के एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया की, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मोहम्मद तैयब मूल रूप से बरेली का रहना वाला है, वह इस समय अपने चाचा के साथ दिल्ली के ज्योति नगर, अंबेडकर चौक में रह रहा था। उसके पिता बरेली में दर्जी का काम करते हैं।
मुंबई पुलिस आरोपी के चाचा के घर की भी तलाशी ले रही है:-
आरोपी युवक को सूरजपुर कोर्ट में पेश कर पुलिस ट्रांजिट रिमांड की मांग करेगी और रिमांड मिलने के बाद उसे मुंबई ले जाएगी। नोएडा के सेक्टर-39 थाने के बाहर मीडिया का जमावड़ा लगा है, लेकिन नोएडा पुलिस ने इस जांच पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। मुंबई पुलिस की एक टीम आरोपी के दिल्ली स्थित घर पर मौजूद है और वहां स्थानीय ज्योति नगर थाना पुलिस की सहायता से आरोपी के चाचा के घर की भी तलाशी की जा रही है।